50 Days Plan For MPPSC PRE 2016- Day 1 (Polity)

भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी महारानी ऐलिजाबेथ के द्वारा दिए गए चार्टर से व्यापार करने के लिए आई थी परन्तु बाद में धीरे धीरे वो यहाँ शासन करने लगी थी. 1757 के प्लासी के युद्ध तथा 1763-64 के बक्सर के युद्ध की विजय ने उन्हें यहाँ पर शासन के लिए प्रेरित किया और बाद में उन्होंने बहुत से एक्ट को बनाया जिनके द्वारा उन्होंने अपने शासन को और भी अधिक शक्तिशाली कर लिया.

भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को दो भागो में बांटा जा सकता है.
1. कंपनी का शासन (1773 से 1857 तक )
2. ताज का शासन (1858 से 1947 तक )
General Knowledge Quiz in Hindi- Part-17(History)"
इस quiz को बनाने में पूर्णतया सावधानी बरती गयी है फिर भी यदि आपको कही कोई गलती मिलती है तो इसकी सूचना नीचे दिए गए comment box में post कर सकते है.
इस quiz में दिए गए प्रश्न ncert books,gs manual books तथा relevant sources से लिए गए है जो कि आपको आपके प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में सहायक होगे.
1) बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल किस एक्ट के द्वारा बनाया गया ?

1784 का पिट्स इंडिया एक्ट

1773 का रेगुलेटिंग एक्ट

1786 का एक्ट

No comments:

Post a Comment